हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर ठोका जुर्माना, जगतार हवारा की याचिका पर नहीं दिया जवाब
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा की याचिका पर तीन सुनवाइयों पर जवाब दाखिल नहीं करने और हर बार समय मांगे जाने पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर 5 हजार रुपए जुर्माना ठोक दिया है।
हाईकोर्ट ने कहा की ऐसा लगता है की सरकार इस मामले को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है, इसीलिए बार-बार समय मांगा जा रहा है। हाईकोर्ट ने अब सरकार पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए अगली सुनवाई से पहले इसे पीजीआई के पुअर पेशेंट फंड में जमा करवाने के आदेश दिए हैं और सरकार को कहा है कि वह जुर्माने की यह रकम इसके दोषी अधिकारियों से वसूले, जिनके कारण इस केस में जवाब दाखिल करने में देरी हो रही है।
जगतार हवारा ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में उसके खिलाफ मोहाली के सोहना पुलिस थाने 1998 में दर्ज एक एफआईआर में जमानत देने की मांग की थी। हवारा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। हवारा को भी इस एफआईआर के बारे में 2019 में तिहाड़ जेल में पता चला था, इसके बाद उसने जमानत मांगी तो हाईकोर्ट ने इस पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया था।