
हरियाणा पुलिस के ADGP वाई. पूरन कुमार ने की आत्महत्या
चंडीगढ़: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी (ADGP) वाई. पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास (कोठी नंबर 116) में आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। वाई. पूरन कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।