BREAKING : किसानो के लिए आये केंद्र से आये पैसे का सही इस्तेमाल नहीं , उठे सवाल , मामला केंद्र के पास पहुंचा
पंजाब में पोस्ट मेट्रिक स्कीम के पैसे के तरह अब कृषि विभाग में केंद्र से किसानो के कल्याण के लिए आये पैसे का सही इस्तेमाल न होने का मामला सामने आया है । यह मामला केंद्र सरकार में पास पहुँच गया है । सूत्रों का कहना है के किसानो के लिए सी आर एम स्कीम के तहत केंद्र से जो पैसा किसानो को कृषि से जुड़े साजो सामान के लिए पैसा आया था । उसका सही इस्तेमाल नहीं हुआ है । इस स्कीम के तहत किसानो को सब्सिडी पर कृषि से जुड़ा साजो सामान दिया जाता है ।
यह मामला उस समय सामने आया जैसे ही चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में रणदीप सिंह नाभा को कृषि मंत्री बनाया गया । उन्होंने इस मामले में जाँच करवाई तब जाकर सामने आया कि सी आर एम स्कीम कि तहत 1147 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से किसानो को साजो सामान देने के लिए थे लेकिन जाँच में समय आया के जो किसानो को साजो सामान दिया गया है । उसकी कीमत केंद्र सरकार की राशि से मेल नहीं खाती है। जिस के बाद इस मामले में उस समय के कृषि मंत्री रणदीप नाभा ने कृषि विभाग के सचिव दिलराज सिंह को जाँच के आदेश दिए थे । जिन्हो ने जाँच कर अपनी रिपोर्ट मंत्री को सोपते हुए कहा कि इस मामले में जाँच होनी चाहिए , जिस के बाद रणदीप सिंह नाभा ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस मामले की जाँच करवाने को कहा है । नाभा ने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में कहा कि सी आर एम स्कीम के तहत केंद्र से पंजाब को मिले पैसे में बड़ी धांधली हुई है। इस की केंद्र सरकार अपने स्तर पर जाँच करवाए ।
इस मामले में जब पूर्व मंत्री नाभा ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि सी आर एम स्कीम के तहत 1147 करोड़ रुपए केंद्र से आये थे लेकिन जब इस की जाँच की गई तो सामने आया कि जो किसानो को संद दिए गये थे । उसकी कीमत 1147 करोड़ नहीं बन रही थी । उन्होंने कहा कि इसकी फिज़िकली जाँच करवाई गई तो संदो की कीमत कम निकली थी , इस लिए उन्हों ने यह मामला पंजाब मंत्रीमंडल की बैठक में भी उठाया था । नाभा ने कहा कि वह केंद्र सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे है ।