पंजाब के ड्रग रैकेट में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट पर सरकार क्या कर रही कार्रवाई: हाईकोर्ट
पंजाब के ड्रग रैकेट में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट पर सरकार क्या कर रही कार्रवाई: हाईकोर्ट
डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की इस रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने सरकार से किया जवाब तलब
पंजाब के ड्रग रैकेट मामले में शामिल पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ साढ़े तीन साल पहले डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने जांच कर हाईकोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की थी उस पर पंजाब सरकार क्या कार्रवाई कर रही है, इसकी स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट ने सरकार से मांग ली है।
सुनवाई शुरू होते ही एडवोकेट नवकिरण सिंह ने कहा की सरकार ने राजनेताओं के खिलाफ तो कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, लेकिन पंजाब पुलिस के अधिकारी जो इस रैकेट में शामिल थे और जिनकी जांच कर डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने मई 2018 हाईकोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट पेश की थी, उस पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी पर हाईकोर्ट ने अब इस रिपोर्ट पर की जा रही कार्रवाई की पंजाब सरकार से जानकारी मांगी है और इसके लिए सरकार को एक महीने का समय दिया गया है।