*पूर्व मुख़्यमंत्री बेअंत सिंह के डी एस पी के पोते गुरइकबाल सिंह पर हो सकती है करवाई*
पंजाब के मुखयमंती भगवंत मान ने साफ कर दिया है के पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि मेरे संज्ञान में कई मामले आए हैं कि बहुत प्रभावशाली और राजनीतिक लोगों के रिश्तेदारों ने फर्जी डिग्री के साथ सरकारी नौकरी ली है उनके खिलाफ करवाई की जाएगी इस लिए सरकार पूर्व मुख़्यमंत्री बेअंत सिंह के डी एस पी के पोते गुरइकबाल सिंह के खिलाफ करवाई कर सकती है
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते गुरइकबाल सिंह की गत वर्ष डी.एस.पी. पद कर की गई नियुक्ति के खिलाफ एक और याचिका हाई कोर्ट में दायर कर दी गई है जिस में सरकार पर रसूखदारों और आम लोगों के बीच भेदभाव का आरोप लगा कहा गया था कि जब राज्य से बाहर की यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये डिग्री हासिल करने वाले 192 क्लर्कों सहित अन्य को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है तो गुरइकबाल सिंह जिनकी खुद की डिग्री राज्य से बाहर की यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये हासिल की गई है तो उसे क्यों नियुक्ति दे दी गई है
संगरूर के कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत शिक्षक द्वारा एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा के जरिये दायर याचिका में हाई कोर्ट को बताया गया था कि वह खुद कॉन्ट्रेक्ट पर शिक्षक के तौर पर कार्यरत है उनसके राज्य के बाहर मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये डिग्री हासिल की है 23 जून 2015 को डी.पी.आई. (सकेंडरी एजुकेशन) ने एक एक निर्देश जारी कर कहा था राज्य के बाहर की यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये डिग्री लेने वालों के मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो इनकी डिग्री की वैधता पर गौर करेगी इस कमेटी की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आयी
याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि इसी निर्देश के चलते अभी तक राज्य के उन 192 क्लर्कों को चयन के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं दी है जिन्होंने राज्य के बाहर की यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये डिग्री हासिल की है इसके बावजूद गुरइकबाल सिंह जिनकी खुद की डिग्री राज्य के बाहर की तमिलनाडु की पेरियार यूनिवर्सिटी की है उन्हें सीधे डी.एस.पी. पद पर नियुक्ति दे दी गई है याचिकाकर्ता के अनुसार यह सीधे तौर पर भेदभाव का मामला है क्योंकि गुरइकबाल सिंह पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं