हिन्दू-सिख एकता के लिए भाजपा पहले छोटी पार्टी बन कर रही, लेकिन अब बड़ी पार्टी बन इस एकता को बनाए रखेगी: अमित शाह
हिन्दू-सिख एकता के लिए भाजपा पहले छोटी पार्टी बन कर रही, लेकिन अब बड़ी पार्टी बन इस एकता को बनाए रखेगी: अमित शाह
2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा पंजाब में जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी: शाह
कमल तले आए सभी नेताओं का भाजपा करेगी स्वागत: अमित शाह
भाजपा संगरूर उप-चुनाव अपने सहयोगी दलों पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी और शिअद (संयुक्त) के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव: अश्वनी शर्मा
चंडीगढ़: 4 जून ( ), भाजपा राज्य की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाएगी और 2024 के संसदीय चुनावों में अकेले उतरेगी। जो कोई भी हमसे जुड़ना चाहता है, उसे छोटे भागीदार के रूप में आना होगा और कमल तले आने वाले सभी का भाजपा स्वागत करेगी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज यहां पार्टी मुख्यालय सैक्टर 37-A में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारीयों, प्रदेश कोर कमेटी सदस्यों, पंजाब भर के जिलाध्यक्षों तथा मोर्चा अध्यक्ष ने भाग लिया।
अमित शाह ने कहा कि आज भारत अनाज की आत्मनिर्भरता में ऐतिहासिक कदम बढ़ा चुका है। पंजाब के बलिदान और महान योगदान को याद करते हुए शाह ने कहा कि ‘भाजपा उन गुरुओं की भूमि का सम्मान करने और उसके साथ खड़ी होने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने धर्म की रक्षा तथा देश में लोगों के अधिकारों के लिए अपने प्राण त्याग दिए। मैं पंजाब के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार और देश पंजाब के हर नागरिक के साथ खड़े हैं और पंजाब में व्याप्त इस संकट की स्थिति को और खराब नहीं होने दिया जाएगा’।
अमित शाह ने भावुक होते हुए कहा कि गुरुओं की भूमि पंजाब के वासी राष्ट्र के सामने आने वाले किसी भी संकट तथा देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक चट्टान की तरह खड़े हैं और पंजाब हरित क्रांति की शुरुआत करने या सीमाओं की रक्षा करने के लिए वीरता से खड़ा रहा है। शाह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन महीने में आप पार्टी का छल और धोखे का चेहरा सबके सामने आ गया है और यह सोच कर ही रूह काँप जाती है कि ये लोग पांच साल में क्या करेंगे?
शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि ‘हम राज्य में 2024 के संसदीय चुनावों में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरेंगे, क्योंकि लोग आम आदमी पार्टी से असंतुष्ट हैं और अगले चुनाव में उन्हें बाहर करने का इंतजार कर रहे हैं। शाह ने सभी राजनीतिक अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और जो भी इसमें शामिल होना चाहता है, उसे कमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ना होगा। हम यहां जीतने और राज्य में समृद्धि लाने के लिए आए हैं।
अश्वनी शर्मा ने अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी राज्य की शांति भंग नहीं करने देगी। भाजपा संगरूर उपचुनाव अपने सहयोगी दलों पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी और शिअद (संयुक्त) के साथ मिलकर लड़ेगी। शर्मा ने कहा कि अमित शाह जी ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक कर जहाँ पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की, वहीं उनका मार्गदर्शन भी किया है। इस अवसर पर अमित शाह ने पंजाब में आगामी चुनावों संबंधी कार्यकर्ताओं दिशा-निर्देश भी जारी किए है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चंडीगढ़ दौरे के तहत पंजाब की राजनीति में भूकंप पैदा करते हुए पंजाब कांग्रेस एवं शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका देकर कई दिग्गज नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया। भाजपा कार्यलय पहुँचने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अपनी टीम के पदाधिकारियों सहित केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुष्प-वर्षा तथा पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता चंडीगढ़ भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन सभी नेताओं को भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष, केन्द्रीय मंत्री गजेंदर सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी डॉ. नरेंदर सिंह रैना, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, राजेश बागा, दयाल सिंह सोढ़ी, दिग्गज नेता सुनील जाखड़, मनजिंदर सिंह सिरसा एवं फतेहजंग सिंह बाजवा भी उपस्थित थे।
भाजपा ने माझा, मालवा व दोआबा क्षेत्र से कांग्रेस व शिअद के उखाड़े कई बड़े स्तम्भ।
जीवन गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के अमृतसर से पूर्व विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, पूर्व मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा, बलबीर सिद्धू, मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह कांगड़, कांग्रेस के मालवा क्षेत्र से सीनियर कांग्रेसी नेता केवल ढिल्लों, कमलजीत एस ढिल्लों, शिरोमणि अकाली अकाली दल से बीबी मोहिंदर कौर जोश और शिरोमणि अकाली दल बादल के बठिंडा शहरी से पूर्व विधायक सरूप सिंगला आदि शामिल हैं। पार्टी में इन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। यह सभी नेता अपने-अपने ईलाकों में भाजपा की नीतियों एवं विचारधारा तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक कर संगठन को और मज़बूत करेंगें।
For a long time BJP played an pivotal role to maintain Hindu Sikh unity by taking on a smaller political role.
However today BJP in its commitment to maintain Hindu Sikh unity will play an larger role in politics in the state.
In the coming Parliamentary elections in 2024 the BJP will emerge as the largest party to win.
Said Mr Amit Shah Union Minister of Home.
Chandigarh: 4 June: The BJP will play an larger role in the state and go solo in the Parliamentary elections. Anyone wanting to join us will have to come as smaller partner and contest under the Kamal. Said Mr Amit Shah Union Minister of Home here today while addressing an meeting of BJP leaders in the party headquarters.
Recalling the historic sacrifices and colossal contribution in ushering in the grain self sufficiency.Mr Shah said that “ the BJP is committed to honour and stand with the land of Gurus who gave up there lives to protect the rights of people in the country. I want to assure the People of Punjab that the Centre and the nation are standing with every citizen of Punjab and this crisis situation will not be allowed to worsen .
Speaking on a emotive note the Union Minister Mr Shah said that the land of the Gurus has stood like a rock to protect the borders and in any crisis faced by the nation , Punjab has stood up gallantly be it ushering in green revolution or protecting the borders Said Mr Shah.
Taking a dig at AAP he said that in three months the party has unveiled its face of deceit and deception and one shudders that what will they do in five years.
Assuring the state leadership he said that “ we will emerge as the largest political party in the 2024 parliamentary elections in the state as people are all ready disgruntled with AAP and are waiting to rout them out in the next elections.
Putting all political rumours to rest Mr Shah said that BJP will be contesting elections on its own and any one wanting to join will have to contest under the Kamal. “ we are here to win and bring prosperity to the state.” Said Mr Amit Shah.
The state party President Mr Ashwani Sharma while welcoming Mr Amit Shah said that BJP in the state stands committed to gallantly safe guard the interests of the state and will not allow anyone to disturb the peace of the state. The BJP will contest the Sangrur by-election along with its allies Punjab Lok Congress party and SAD ( Sanyukit) .
The senior leadership present on this occasion were Mr Sudan Singh , Mr BL Santosh , Mr Gajendra Singh Shekhawat, Mr Som Nath, Mr Dhushant Guatum, Dr Narinder Singh Raina, Mr Tarun Chug, Mr Jeevan Gupta, Dr Subhash Sharma, Rajesh Bhaga, Dayal Singh Sodhi, Mr Manjinder Singh Sirsa ,Mr Sunil Jhakkar , Fateh Bajwa.
A galaxy of senior Congress and SAD leaders joined today . Mr Balbir Singh Sidhu ex minister from congress , Mr Kewal Singh Dhillion , Mr Raj Kumar Verka, Mr Gurpreet Singh Khangar, Mr Sham Sunder Arora, from Congress. Mrs Mohinder kaur Josh and Mr Sarup Chand Singla from SAD.