अडानी के डिपो के बाहर बैठे किसानों के मसले का डी.जी.पी. चीफ सेक्रेटरी से बात कर निकालें हल: हाईकोर्ट
अडानी के डिपो के बाहर बैठे किसानों के मसले का डी.जी.पी. चीफ सेक्रेटरी से बात कर निकालें हल: हाईकोर्ट
सरकार ने कहा, मामला संवेदनशील, फाॅर्स के इस्तेमाल से बिगड़ सकते हैं हालत
लुधियाना के किला रायपुर में अडानी के गोदाम के बाहर धरने पर बैठे किसानों के विषय में हाईकोर्ट ने अब पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. को चीफ सेक्रेटरी से बात कर इस विवाद का दोनों पक्षों की सहमति और शांतिपूर्वक तरीके से हल निकाले जाने के आदेश दे दिए हैं।
कबीले गौर हैं कि अडानी लॉजिस्टिक्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर यह जानकारी दी है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान उनके इस डिपो के बाहर बैठ गए हैं और डिपो के रस्ते ब्लॉक कर दिए हैं, जिससे डिपो के अंदर बड़ी मात्रा में रखे खाद्य पदार्थों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे उनका करोड़ों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने इसके बारे में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरकार ने हाईकोर्ट को बताया की डिपो के बाहर बैठे किसानों से बात की जा रही है, लेकिन किसान हटने को तैयार नहीं हैं और कह रहे हैं कि इन तीनों कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक वह नहीं हटेंगे।
सरकार ने कहा कि यह बेहद ही संवेदनशील मामला है। अगर फ़ोर्स का इस्तेमाल किया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं। हाईकोर्ट ने दोनों पार्टी की दलीलें सुनने के बाद अब डी.जी.पी. को आदेश दिए हैं कि वे अब इस मामले में चीफ सेक्रेटरी बात करें और इसका आपसी सहमति और शांतिपूर्वक तरीके से हल निकालें और जो भी किया जाए उसके बार में हाईकोर्ट को बताया जाए।