पंजाब के हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट पर अब 26 अक्तूबर को होगी सुनवाई
सभी ने सीलबंद रिपोर्ट्स को ओपन करने के साथ इस कारोबार में शामिल नेताओं और पुलिस अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग की
पुंजाब के हजारों करोड़ रूपए के ड्रग रैकेट पर हाईकोर्ट अब 26 अक्तूबर को सुनवाई करेगा। इस पुरे मामले के किस मुद्दे पर पहले चर्चा की जाए उसको लेकर सभी पक्षों ने अपने सिनॉप्सिस हाईकोर्ट को सौंप दिए हैं।
मामले में एडवोकेट नवकिरण सिंह ने हाईकोर्ट से आग्रह किया कि सबसे पहले पंजाब के इस हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट में कौन से नेता शामिल हैं, जिनके नशे के तस्करों से संबंध हैं, उस पर चर्चा की जाए। उसके बाद इस पुरे कारोबार में कौन पुलिस अधिकारी शामिल हैं, उस पर चर्चा हो। साथ ही हाईकोर्ट में इस पुरे मामले की जांच को लेकर करीब तीन साल पहले जो सीलबंद रिपोर्ट्स जमा हो चुकी हैं उनका खोला जाना बेहद जरुरी है। इस तरह अन्य पक्षों ने भी लगभग यही दलीलें दी हैं।