Punjab
BIG BREAKING : डेरा मुखी गुरमीत राम-रहीम फिर पहुंचा हाईकोर्ट, देखो अब उसने हाईकोर्ट से क्या की है मांग
बेअदबी मामले की सी.बी.आई. जांच वापिस लेने के पंजाब सरकार के फैसले को अब डेरा मुखी ने दी हाईकोर्ट में चुनौती
बेअदबी मामले में दर्ज सभी एफ.आई.आर. की जांच सी.बी.आई. से वापिस लिए जाने के पंजाब विधान सभा के निर्णय को अब डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम-रहीम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दे दी है और इन एफ.आई.आर. की सी.बी.आई. से ही जांच करवाने की मांग की है।
सोमवार को हाईकोर्ट ने डेरा मुखी की इस याचिका पर बिना कोई निर्देश दिए सुनवाई मुल्तवी कर दी है। सोमवार को डेरा मुखी की तरफ से पेश हुए वकील ने ही सुनवाई मुल्तवी करनी की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने डेरा मुखी की इस याचिका पर सुनवाई 21 दिसंबर तक मुल्तवी कर दी है।