*दिल्ली बम ब्लास्ट केस के दोषी दविंदर भुल्लर ने मांगी प्री-मैच्योर रिहाई*
अमृतसर जेल सुपरिंटेंडेंट सहित डीजीपी प्रिजन्स दिल्ली को नोटिस जारी
1993 दिल्ली बम ब्लास्ट केस के दोषी दविंदर पाल सिंह भुल्लर ने अपनी प्री-मेच्योर रिहाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर हाईकोर्ट ने अमृतसर जेल सुपरिंटेंडेंट सहित दिल्ली के डीजीपी प्रिजन्स और नेशनल केपिटल टेरिटरी के गृह सचिव को नोटिस जारी कर दिया है।
दविंदर पाल सिंह को दिल्ली बम ब्लास्ट केस में फांसी की सजा सुनाई गई थी, बाद में उसकी सजा को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया था। भुल्लर ने अब हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल कर कहा है कि वह पिछले 27 सालों से जेल में है और नियमों के अनुसार उसका 14 वर्ष जेल में रहना अनिवार्य है और सजा माफ़ी के लिए 20 वर्ष कैद में रहना जरुरी है और वह तो पिछले 27 वर्षों से जेल में है और उसकी सजा माफ़ी की अर्जी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए अब भुल्लर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इसकी मांग कर दी है। जिस पर हाई कोर्ट ने प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है।