लोकल बॉडीज विभाग पंजाब के सीनियर सहायक की संदिग्ध परिस्थितिथियों में मिली लाश
-बेड पर पड़े थे बेसुध, अंदर से लगी थी कुंडी, चल रहा था ए.सी
चंडीगढ़, 28 जून : संदिग्ध परिस्थितियों में सेक्टर 35 स्थित पंजाब लोकल बॉडीज के सीनियर सहायक की लाश सेक्टर 20 स्थित उनके घर के अंदर से मिली। उनकी पहचान उक्त सेक्टर के मकान नंबर 1216 निवासी राजिंदर (50 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को जीएमएसच-16 की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां कोरोना टेस्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजिंदर कुछ दिनों से अपने दफ्तर नही जा रहे थे और सोमवार शाम करीब 6 बजे किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि राजिंदर का दरवाजा कई बार खटखटने के बावजूद उन्होंने दरवाजा नही खोला। सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो राजिंदर बेसुध हालात में बेड पर पड़े थे। पुलिस उन्हें सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई नोट वगैरा भी नही मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के कारणों का खुलासा होगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर राजिंदर दफ्तर क्यों नही जा रहे थे। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है।