नवजोत सिद्धू के खिलाफ AG हरियाणा के सामने अवमानना की याचिका दायर, AG हरियाणा से नोटिस जारी
नवजोत सिद्धू के खिलाफ AG हरियाणा के सामने अवमानना की याचिका दायर, AG हरियाणा से नोटिस जारी
आपराधिक अवमानना के लिए किसी एक AG की स्वीकृति लेना जरुरी, इसलिए AG हरियाणा के सामने दाखिल की गई याचिका
पंजाब हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है इस सुनवाई के दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा लगातार हाईकोर्ट में विचारधीन इस मामले को लेकर ट्वीटर पर अपनी टिपण्णियां करने को लेकर नवजोत सिद्धू के खिलाफ हरियाणा के AG के सामने आपराधिक अवमानना की याचिका दाखिल कर दी गई है, जिस पर नवजोत सिद्धू को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।
यह आपराधिक अवमानना की याचिका एडवोकेट पी.पी.एस. बाजवा ने दाखिल की है। बाजवा ने बताया की आपराधिक अवमानना की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करने से पहले इसके लिए एडवोकेट जनरल की स्वीकृति ली जानी जरुरी होती है। इसीलिए पहले यह याचिका हरियाणा के AG के सामने दाखिल की गई है, जिस पर हरियाणा के AG ने नोटिस जारी कर भी कर दिया है।