भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े समाज और वंचित वर्गों का घोर अपमान किया है।
चंडीगढ़, 3 नवम्बर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े समाज और वंचित वर्गों का घोर अपमान किया है।
चुग ने कहा कि जिस तरह से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने चुनाव प्रचार के दौरान तरनतारन में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह का अपमान किया, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
चुग ने मांग की कि इस अमर्यादित टिप्पणी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी को देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों और वंचित वर्गों का केवल राजनीतिक उपयोग किया है, लेकिन उनके उत्थान के लिए कभी कोई ठोस काम नहीं किया। इतिहास दिखाता है कि यह पार्टी केवल वोट बैंक की राजनीति करती आई है और जिनके नाम पर राजनीति की, उन्हीं का सबसे ज़्यादा अपमान किया है।
चुग ने कहा कि वड़िंग की टिप्पणी केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि “यह बयान राष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है और कांग्रेस को इसके लिए शर्मिंदा होकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
