कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पंजाबियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही: शिरोमणी अकाली दल
कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल सुधारात्मक उपाय करें: डॉ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़/06अप्रैल: शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से पंजाबियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रचार कार्यों में व्यस्त रहने के बजाय तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की अपील की है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है। ‘‘ हम न केवल कबड्डी खिलाड़ियों के कत्ल होते देख रहे हैं, बल्कि गैंगस्टरों द्वारा गोली चलाना तथा जैतो ट्रक यूनियन के अधिग्रहण के दौरान हुई झड़पें देखी बल्कि साम्प्रदायिक गड़बड़ियां भी होते देखी हैं’’।
डॉ. चीमा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकार ने पुलिस को आप कार्यकर्ताओं को खुली छूट देने के लिए स्पष्ट संकेत दिया है। ‘‘ यही कारण है कि हमने आप पार्टी के नेताओं को जैतों में कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हुए देखा, जबकि पुलिस बल मूक दर्शक बनकर देखता रहा ’’। उन्होने कहा कि स्थिति इस हद तक बिगड़ गई कि रामपुरा फूल के पूर्व पार्षद और आम आदमी पार्टी के नेता सुरेंद्र बंसल ने हाल ही में रामपुरा थाने में अधिकारी के चेहरे पर मुक्का मारने के अलावा एस.एच.ओ की वर्दी भी फाड़ दी।
इस तरह के प्रचलन को नागरिक समाज के लिए खतरनाक बताते हुए डॉ. चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री को पुलिस बल की समीक्षा मीटिंग करनी चाहिए। उन्होने कहा कि पुलिस बल को कानून व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखने के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए और आप पार्टी के नेताओं को डरना नही चाहिए। ‘‘ दुर्भाग्य से पुलिस स्टेशनों को अत्यधिक पेशेवर तरीके से कानून और व्यवस्था के कर्तव्यों को निभाने के लिए सख्त निर्देश देने के बजाय , एक एंटी- गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई जाने जैसी बड़ी घोषणाओं पर प्रचार करने पर जोर दिया जा रहा है’’।
डॉ. चीमा ने कहा कि अपराधी कानून-व्यवस्था की ढ़िलाई का फायदा उठा रहे हैं, जिससे छोटे-मोटे अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। ‘‘ राज्य में एटीएम मशीनों की लूट जैसी घटनाओं के अलावा छीना-झपटी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होने कहा कि पुलिस बल की दिन और रात की गश्त बढ़ाने और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस जैसे ठोस कदम उठाने तुरंत लागू किए जाने चाहिए’’।