एक किलोवाट लोड बिजली कनैक्शन वाले बीपीएल परिवारों को मिलेगी 600 यूनिट मुफ्त बिजली : हरभजन सिंह
एक किलोवाट लोड बिजली कनैक्शन वाले बीपीएल परिवारों को मिलेगी 600 यूनिट मुफ्त बिजली : हरभजन सिंह
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने स्पष्ट किया है कि एक किलोवाट लोड तक बिजली कनैक्शन वाले बीपीएल उपभोक्ताओं को एक महीने के 300 यूनिट व 2 महीने के बिजली के 600 यूनिट माफ किए गए हैं, जबकि 2 से 3 किलोवाट बिजली कनैक्शन वाले एससी, बीसी उपभोक्ताओं पर जनरल कैटागिरी वाला नियम ही लागू होगा। उनको 2 महीने के 600 यूनिट बिजली माफ की जाएगी, अगर इससे ऊपर बिल आता है तो उनको पूरा बिल अदा करना पड़ेगा। इसके अलावा जो एससी, बीसी उपभोक्ता आमदन कर भरते हैं उन पर जनरल कैटागिरी वाला फामरूला ही लागू होगा, चाहे वह अनुसूचित जाति से ही संबंध रखता हो।
हरभजन सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग के एक किलोवाट तक बिजली के लोड वाले बीपीएल उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही थी, अब उसे बढ़ाकर 300 कर दिया गया है। इनको 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। अगर इनका बिल 600 यूनिट से ऊपर आता है तो इनको 600 यूनिट माफ कर जो ऊपर बिजली की खपत की गई है, उसका बिल देना पड़ेगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि अगर कोई एससी, बीसी वर्ग से संबंधित उपभोक्ता का 2 से 3 किलोवाट बिजली का लोड है अगर उनका बिजली का बिल 600 से ऊपर आता है तो उनको पूरा बिल चुकाना पड़ेगा। बिजली मंत्री ने कहा कि जनरल वर्ग के साथ कोई धक्का नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जनरल वर्ग के साथ धक्का किया था, लेकिन हमारी सरकार तो जनरल वर्ग को भी 600 यूनिट दो महीने की मुफ्त बिजली दे रही है।
बिजली मंत्री ने कहा कि जो भी उपभोक्ता आमदन कर भरता है, उसको भी 300 यूनिट प्रतिमाह माफ किए गए हैं। अगर उनका बिल 300 यूनिट से ऊपर आता है तो उनको पूरा बिल चुकाना पड़ेगा।
बिजली मंत्री ने इसके अलावा कहा कि पंजाब में बिजली का कोई संकट आने नहीं दिया जाएगा और बिजली मंत्री ने कहा कि मार्च 2021 के मुकाबले अब मार्च 2022 में हमने 1000 मेगावाट ज्यादा बिजली हमने एक महीने में ज्यादा सप्लाई की है। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में मांग ज्यादा होगी और 15000 मैगावाट बिजली की मांग ज्यादा बढ़ेगी, उसके लिए हमने सभी इंतजाम किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कोयला मंत्री से भी मिला था। बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, हम बिजली की डिमांड को पूरा कर देंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि हम जो पंजाब में निजी थर्मल प्लांट हैं उनसे भी नियमों के तहत बिजली खरीद रहे हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने पंजाब विधानसभा में निजी थर्मल प्लांटों के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा हुआ है। बिजली मंत्री ने कहा कि हम इस मामले पर आगे कार्रवाई करेंगे, क्योंकि जो होना है कानून के अनुसार ही होना है। एसवाईएल के पानी को लेकर बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा स्टैंड साफ है, पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है हम किसी हालत में हरियाणा को एक बूंद भी पानी की नहीं जाने देंगे।
बिजली मंत्री ने कहा कि अवैध कालोनियों में जो बिजली के मीटर लगे हैं, उसकी हम जांच करवा रहे हैं और कोलॉनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि करीब ऐसे मामले हैं जो उनके ध्यान में आए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। कोलॉनाइजरों को हम नोटिस भी देंगे और कार्रवाई भी करेंगे। इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि सरकारी व निजी सरकारी संस्थाएं है, जिन्होंने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, उनका भी हम रिव्यू कर रहे हैं।