भाजपा द्वारा जनरल वर्ग की मांगों का समर्थन
भाजपा शासित राज्य में तो पहले ही बने हुए जनरल वर्ग के लिए आयोग: विनीत जोशी
चंडीगढ़, 12 दिसंबर: जनरल वर्ग की दो मांगें पहली जनरल कैटागरी आयोग की स्थापना करना तथा दूसरा जनरल वर्ग भलाई बोर्ड बनाने को लेकर श्री चमकौर साहिब में 26 नवंबर से लगातार भूख हड़ताल जारी है। इस संबंधी भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा जनरल वर्ग की इन दो मांगों का पुरजोर समर्थन करती है। जनरल वर्ग के लिए आयोग तथा भलाई बोर्ड बनने से किसी अन्य वर्ग को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि जनरल वर्ग के हर गरीब व दुखी व्यक्ति की सुनवाई होगी। इससे जनरल वर्ग के विद्यार्थियों, कर्मचारियों, किसानों, व्यापारियों, दुकानदारों तथा रेहड़ी वालों को फायदा होगा। पंजाब की कांग्रेस सरकार जानबूझ कर इस मामले को उलझाकर रखना चाहती है। जबकि भाजपा ने ऐसे आयोग गुजरात सरकार में पहले ही 2017 में बना दिया था तथा कई अन्य भाजपा शासित प्रदेश ऐसा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 2022 में भाजपा सरकार बनती है, तो पहल के आधार पर पंजाब में जनरल कैटागरी तथा जनरल वर्ग भलाई विभाग की स्थापना की जाएगी।