
राव नदी में उतरे भाजपा नेता विनीत जोशी, गांववासियों संग कर रहे सेवा
पटियाला की राव नदी के तेज़ बहाव के कारण खुड्डा लाहौरा से नयागांव को जोड़ने वाली सड़क टूट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्थिति पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया तो नयागांव का बड़ा इलाका पानी में डूब सकता है।
नदी द्वारा काटे गए इस हिस्से को रोकने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत जोशी नयागांव वासियों के साथ मिलकर राव नदी में उतरकर सेवा कर रहे हैं।