सीबीआई ने कहा, अगर हाईकोर्ट आदेश दे तो नाभा जेल में हुई बिट्टू की हत्या की कर सकते हैं जांच
बेअदबी मामले के आरोपी मोहिंदर पाल बिट्टू की नाभा जेल में हुई हत्या मामले में दाखिल एक याचिका पर सीबीआई ने हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर कहा है कि अगर हाईकोर्ट आदेश दे तो सीबीआई इस मामले की जांच कर सकती है।
सीबीआई ने अपना जवाब में हाईकोर्ट को बताया है कि इस मामले में बड़े पुलिस अधिकारी और राजनेताओं पर आरोप लगे हैं और यह एक बेहद ही सेंसिटिव मामला है और वैसे भी अदालतें और सरकारें ऐसे मामलों की सीबीआई को जांच सौंपती हैं, जिनमे में बेहद ही निष्पक्ष तरीके से जांच की जरुरत हो। अब अगर हाईकोर्ट आदेश करें तो सीबीआई बिट्टू की नाभा जेल में हुई हत्या और इस मामले में दर्ज एफआईआर की जांच कर सकता है।
सीबीआई ने यह जवाब बिट्टू की पत्नी द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई में दिए हैं। बिट्टू की पत्नी ने अपने पति की नाभा जेल में हुई हत्या को साजिश बताया है और इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।