भवाई फिल्म से हिन्दुओं की भावनाओं को किया आहत, इस पर रोक लगाने की हाईकोर्ट से मांग
केंद्र सरकार ने बताया सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक सीन फिल्म से निकल दिए हैं
भवाई रावणलीला फिल्म से हिन्दुओं की भावनाओं को आहात किये जाने के आरोप लगा इस फिल्म पर रोक लगाने की हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई है। याचिका पर केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि शिकायत के बाद सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक सीन निकाल दिए हैं
हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिकाकर्ता को Cinematograph Act, 1952. के Section 5-E के तहत केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड के सामने कार्रवाई की मांग को लेकर आग्रह करने की छूट देते हुए इस याचिका का निपटारा कर दिया है। याचिकाकर्ता अजय कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया है कि इस फिल्म में रावण और सीता माता को लेकर आपत्तिजनक सीन फिल्माए गए हैं, जिससे करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को आहात किया गया है। याचिकाकर्ता ने पिछले महीने लुधियाना के डी.सी. और एस.डी.एम. जीरा को मांग पत्र दे इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस पर रोक लगाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए याचिकाकर्ता को कहा कि पहले वह केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड के सामने अपनी इस मांग को रखें, इस पर याचिकाकर्ता ने याचिका वापिस ले ली है।