बार कौंसिल ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी से किया बाहर
बार कौंसिल ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी से किया बाहर
चेयरमैन ने कहा, लगातार आ रही थी शिकायतें और फिर उन्होंने भी कमेटी से बाहर रहने का कर लिया था निर्णय
बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा की डिसिप्लनरी कमेटी से आखिरकार कुंवर विजय प्रताप सिंह को नियुक्ति के दो दिनों बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बार कौंसिल के चेयरमैन मिन्दरजीत यादव ने कहा की उन्हें लगातार इस बारे में शिकायतें आ रही थी, इस लिए उन्होंने खुद संज्ञान ले कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी से बाहर करने का निर्णय ले लिया है। हालांकि कुंवर विजय प्रताप सिंह ने भी उन्हें मेल के जरिए डिसिप्लनरी कमेटी से अलग होने के बारे में जानकारी दे दी थी।
कुंवर विजय प्रताप सिंह को शुक्रवार को बार कौंसिल ने वकालत का लाइसेंस दिया था और साथ ही डिसिप्लनरी कमेटी का सदस्य भी बना दिया था। इसके खिलाड़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव बलतेज सिद्धू ने चेयरमैन को इसकी शिकायत करते हुए कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी से बाहर करने की मांग कर दी थी, इसके बाद इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स ने भी कुंवर विजय प्रताप सिंह को इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स से बाहर करने की मांग की और इसके बाद तो कई और शिकायतें इस संबंध में बार कौंसिल के चेयरमैन के पास आने लगी तो चेयरमैन ने खुद संज्ञान ले कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।