डेरा मुखी पर लगे जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि पर रोक, 50 प्रतिशत मृतक के परिवार को जारी करने के आदेश
डेरा मुखी पर लगे जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि पर रोक, 50 प्रतिशत मृतक के परिवार को जारी करने के आदेश
रंजीत सिंह हत्याकांड में डेरा मुखी की अपील हाई कोर्ट ने की एडमिट
डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या के मामले में सी.बी.आई. कोर्ट ने डेरा मुखी को दोषी करार दे उम्रकैद की जो सजा सुनाई थी, उस सजा के खिलाफ डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम रहीम की अपील हाईकोर्ट ने एडमिट कर ली है और उस पर लगाए 31 लाख के जुर्माने में से 50 प्रतिशत पर रोक लगा दी और जुर्माने के बाकि 50 प्रतिशत की राशि मृतक रंजीत सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर दिए जाने के आदेश भी दे दिए हैं।
पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट ने इस मामले में डेरा मुखी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी, सजा के इसी फैसले के खिलाफ डेरा मुखी ने अब हाई कोर्ट में अपील दाखिल कर दी है, जिसे हाईकोर्ट ने एडमिट कर लिया है।