पंजाब में भाजपा के नेताओं के भाजपा छोड़ने का गंभीर नोटिस लेते हुए भाजपा हाईकमांड ने पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा को दिल्ली तलब कर लिया है । अश्वनी शर्मा के साथ संगठन मंत्री व 4 महा मंत्रीयो के तलब किया गया है । सूत्रों का कहना है कि भाजपा कि सीनियर नेता पार्टी छोड़ रहे है और पंजाब भाजपा प्रधान उनको रोकने में विफल रहे है और उन्हों ने किसी को रोकने कई कोशिश तक नहीं की है । जिस ने भाजपा हाई कमांड काफी खफा नजर आ रहा है । सूत्रों का कहना है कि भाजपा हाई कमांड किसी समय भी पंजाब भाजपा कि संगठन में बड़ी तबदीली कर सकता है । इस लिए अब प्रधान व महा मंत्रीयो पर तलवार लटक गयी है ?
भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल जोशी जल्दी ही अकाली दल में अपने समर्थको के साथ शामिल हो रहे है । इस के इलावा और भी कई नेता अश्वनी शर्मा पर सवाल खड़े कर रहे है के पार्टी में उनकी कोई पूछताछ नहीं हो रही है। इस समय अश्वनी शर्मा व 2 महामंत्री ही पूरी पार्टी चला रहे है । इस लिए भी पार्टी में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है । सूत्रों का कहना है के हाई कमांड इस बात को लेकर खफा है । पंजाब का संगठन अपनी पार्टी के वर्करों को दूसरी पार्टियों में जाने से रोकने में विफल रहा है जिस के पार्टी को काफी नुकसान हो रहा है ।
पंजाब भाजपा कई भीतर बगावत के शुर उठने शुरू हो गए है भाजपा हाई कमांड के पास यह शिकायते जा रही है के पार्टी को एक दो लोगो ही चला रहे है । सूत्रों का कहना है के इस समय पार्टी पर सुभाष शर्मा व जीवन कुमार गुप्ता पूरी तरह भारू है और सभी बड़े नेता दर किनार कर दिए गए है ।
Back to top button
error: Sorry Content is protected !!