Punjab
ऐसे हुई सैनी की गिरफ्तारी
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सैनी को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी थी। इसी के चलते सैनी रात 8 बज कर 10 मिनट पर मोहाली के विजिलेंस आफिस पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी कार ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी, जब जांच अधिकारी ने उन्हें कार से बाहर आने को कहा तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद सैनी के खिलाफ सेक्टर 20 की एक कोठी जिसमे वह किराये पर रह रहे हैं के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस कोठी को मोहाली कोर्ट ने अटेच करने के आदेश दिए हैं और अपनी रिटायरमेंट के बाद इसी कोठी में खुद को किरायेदार बता रह रहे हैं। इस कोठी को अटेच किये जाने की प्रक्रिया बाधा डालने का सैनी पर आरोप है।