
बड़ी कामयाबी में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विपन कुमार निवासी बसी मुड़ा, बाघपुर मंदिर, होशियारपुर को गिरफ्तार किया है।बरामदगीटीम ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना सिटी खरड़ में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।हत्या कांड से कनेक्शन प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि विपन कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव ख्वाजा बसाल में राकेश कुमार उर्फ गज्जी की सनसनीखेज हत्या के मुख्य शूटरों में शामिल था। यह वारदात विदेश बैठे गैंगस्टरों लड्डी भाजल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) तथा बाब्बी राणा (सो्नु खत्री गैंग) के बीच चली आ रही गैंगवार का नतीजा थी।मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी विदेश में बैठे गैंगस्टर बाब्बी राणा का करीबी सहयोगी था, जो सो्नु खत्री का खास माना जाता है।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह संगठित अपराधी नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।-l
In a major breakthrough against organized crime, Anti-Gangster Task Force (#AGTF), Punjab, apprehends Vipan Kumar r/o Bassi Muda, Baghpur Mandir, #Hoshiarpur.
Recovery: One country-made pistol (.32 bore) along with six live cartridges.
FIR has been registered at PS City Kharar and further investigation is in progress.
Preliminary investigation reveals that Vipan Kumar was one of the main shooters involved in the sensational murder of Rakesh Kumar @ Gaggi at Village Khwaja Basal, Una, Himachal Pradesh. This incident was a direct consequence of gang rivalry between foreign-based gangsters Laddi Bhajal @ Kooner and Monu Gujjar (Ravi Balachauria gang) with Babbi Rana (Sonu Khatri gang).
The deceased, Rakesh Kumar @ Gaggi, was an associate of foreign-based gangster Babbi Rana, who is a close aide of Sonu Khatri.
Punjab Police remains firmly committed to dismantling organized crime networks and ensuring the safety and security of citizens.