
— बरामद किए गए हथियारों के जखीरे में एक पी एक्स 5 स्टॉर्म पिस्तौल, ए के-47 राइफल की मैगज़ीन और कारतूस भी शामिल
— प्रारंभिक जांच के अनुसार हथियार पाकिस्तान से आए थे: डीजीपी गौरव यादव
— बरामद हथियारों के स्रोत और इस अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी: एआईजी एसएसओसी सुखमिंदर मान
चंडीगढ़/अमृतसर, 13 अक्तूबर:मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्यौहारों के मौसम को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान, पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एस एस ओ सी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बी एस एफ) के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमेंकरण क्षेत्र अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक से दो ए.के.-47 राइफल सहित तीन हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने दी।बरामद किए गए हथियारों के इस जखीरे में एक पी एक्स 5 स्टॉर्म पिस्तौल, ए के-47 की मैगज़ीन और कारतूस भी शामिल हैं।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि ये हथियार पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने कहा कि तस्करों की पहचान करने और इस तस्करी नेटवर्क के पीछे के लोगों व संबंधों का खुलासा करने के लिए आगे की जांच जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने जानकारी दी कि बीएसएफ अधिकारियों को खेमकरण सेक्टर के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव महिदीपुर के पास सीमा पार से हथियारों की एक खेप आने संबंधी पुख्ता सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसओसी अमृतसर ने बीएसएफ के साथ समन्वय कर गांव महिदीपुर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान हथियारों की यह खेप बरामद की गई।उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों के स्रोत की जांच की जा रही है तथा इस अपराध में शामिल दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।इस संबंध में थाना एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर नंबर 60, दिनांक 13.10.2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25, 25(1)(A), 25(6), 25(7), भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 111 व 61(2) और पासपोर्ट एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।