कैनेडा में बैठे 10 ड्रग तस्करों की भारत लाने की शुरू की कार्रवाई, कनाडा सरकार से इन तस्करों के प्रत्यर्पण की भारत सरकार ने की मांग
कैनेडा में बैठे 10 ड्रग तस्करों की भारत लाने की शुरू की कार्रवाई, कनाडा सरकार से इन तस्करों के प्रत्यर्पण की भारत सरकार ने की मांग
पंजाब के हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट में शामिल 10 बड़े तस्कर जो कनाडा में छिपे हुए हैं उनको भारत लाए जाने की केंद्र सरकार के कार्रवाई शुरू कर दी है और इनके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा सरकार से आग्रह किया है, भारत सरकार की यह मांग अभी कनाडा सरकार के पास पेंडिंग है।
केंद्रीय विदेश मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संदीप कुमार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि कनेडियन ऑथॉरिटिस से रंजीत सिंह औजला, गुरसेवक सिंह ढिल्लों, निरंकार सिंह ढिल्लों, सरबजीत सिंह सेंदर, लैहंबर सिंह दलेह, अमरजीत सिंह कुनर, प्रदीप सिंह धालीवाल, अमरिंदर सिंह छिना, परमिंदर सिंह देओ और रंजीत कौर काहलों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है और इनके प्रत्यर्पण की मांग की गई है। कनाडा सरकार ने भारत सरकार के इस आग्रह को वापिस लौटते हुए कुछ आपत्तियां जताई थी। इन सभी आपत्तियों को दूर कर दोबारा उचित फॉर्मेट में भारत सरकार ने दोबारा कनाडा सरकार को अपनी मांग भेज दी है, जिस पर अभी कनाडा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
केंद्र सरकार ने यह अर्जी हाईकोर्ट में दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट पंजाब के हजारों करोड़ के ड्रग रैकेट पर लिए संज्ञान के साथ 18 नवंबर को सुनवाई करेगा।