*आप नेता संजय सिंह ने अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के केस में बिक्रम मजीठिया के क्रॉस-एग्जामिनेशन की मांगी है इजाजत*
*आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई 23 मई तक स्थगित*
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्य सभा से सांसद संजय सिंह ने अपने खिलाफ चल रहे मानहानि के केस में उनके खिलाफ शिकायत करने वाले अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को क्रॉस-एग्जामिनेशन करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जो याचिका दाखिल की है उस पर सुनवाई 23 मई तक स्थगित कर दी गई है।
संजय सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ मजीठिया की शिकायत पर ही यह केस चल रहा है, इसलिए इस केस में जगदीश भोला का केस जो मोहाली की कोर्ट में चल रहा है उसका रिकॉर्ड समन किया जाए और मजीठिया के क्रॉस-एग्जामिनेशन की स्वीकृति दी जाए, जिसे ट्रायल कोर्ट ख़ारिज कर चुकी है।
काबिलेगौर है कि 2015 में मोगा में हुई एक रैली में संजय सिंह ने मजीठिया पर नशे की तस्करी में शामिल होने के आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले मजीठिया को गिरफ्तार किया जाएगा। इसी के खिलाफ मजीठिया की शिकायत पर लुधियाना की कोर्ट में संजय सिंह पर मानहानि का केस चल रहा है।