Himachal Pradesh

गरिमा, संबल व नवजीवन योजनाओं को स्कॉच अवार्ड मिलने पर डीसी ने थपथपाई विभाग की पीठ

गरिमा, संबल व नवजीवन योजनाओं को स्कॉच अवार्ड मिलने पर डीसी ने थपथपाई विभाग की पीठ
ऊना, 9 फरवरीः बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला ऊना में संचालित की जी रही गरिमा, संबल व नवजीवन योजनाओं को संयुक्त रूप से स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित करने पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आईसीडीएस टीम की पीठ थपथपाई है। राघव शर्मा ने कहा कि स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट सर्टिफिकेट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया और इस सम्मान के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है, जिसकी वजह से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जिला ऊना को मिला है।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, पोषण अभियान के जिला समन्यवक मंजूर खान, महिला कल्याण अधिकारी श्रुति शर्मा, मातृ वंदना योजना की जिला समन्वयक ईशा चौधरी तथा सहायक जिला समन्वयक सीमा रानी उपस्थित रहे।
जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने टीम आईसीडीएस की इन योजनाओं के संचालन के लिए सराहना करते हुए कहा कि स्कॉच फाउंडेशन ने जिला ऊना की नई योजनाओं को स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है। जिससे इन योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
उन्होंने कहा कि गरिमा योजना में जहां बेटियों को गोद लेने वाले और बेटी की उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने वाले परिवारों को 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, वहीं महिला उद्यमिता को भी सम्मानित किया जाता है। जबकि संबल योजना के तहत जिला प्रशासन अति-गरीब परिवार के पात्र बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है, ताकि घर के मुखिया का निधन हो जाने पर या किसी कारणवश लाचार हो जाने पर बच्चों की शिक्षा में कोई कमी न रहे। वहीं नवजीवन योजना के तहत विधवा महिलाओं को आजीविका उपार्जन के लिए सहायता प्रदान की जाती है। राघव शर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की अकस्मात मृत्यु पर महिलाओं को अपना काम शुरू करने के लिए जिला प्रशासन मदद प्रदान करता है। यदि कोई विधवा महिला आजीविका के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना काम शुरू करना चाहती है, तो उसे नव-जीवन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Related News

किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल के काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ युवक मण्डल चयनित किया गया। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें जिले के 9 युवक मण्डलों में से काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ चयनित किया गया।
चयन समिति में राष्ट्रीय सेवा योजना से किशन कुमार, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिशट व नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल महंत चयन समिति में सदस्य के रूप में उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष युवक मण्डलों द्वारा किए गए सामाजिक एवं विकासात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से युवक मण्डलों को पुरूस्कार के लिए चयनित किया जाता है। उन्होंने जिला के युवक मण्डलों से आग्रह किया कि वे समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आएं ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर केवल महंत ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले युवक मण्डल को 25 हजार रुपये की राशि पुरूस्कार के रूप में प्रदान की जाती है तथा इस आवेदन को राज्य स्तर पर होने वाली चयन समिति को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले युवक मण्डल को 75 हजार रुपये का ईनाम दिया जाता है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 3 लाख, 1 लाख व 50 हजार रुपये का ईनाम प्रदान किया जाता है।

आईटीआई नाहन में 15 फरवरी को 226 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू आयोजित
नाहन 09 फरवरी – जिला सिरमौर के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र नाहन में 15 फरवरी 2022 को 226 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि मैसर्स सन फार्मास्युटिकल्स, हिमाचल पॉलीयोलेफिन्स लिमिटेड, शिवोम कॉटस्पिन लिमिटेड, जीएमटी फार्मा इंटरनेशनल और विशाल इंजीनियरिंग कंपनी यूनिट-2 में अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20-35 वर्ष तक होनी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि सन फार्मास्युटिकल्स को सीनियर मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर या जनरल मैनेजर का 1 पद भरा जाना है। इस पद के लिए एमएससी केमिस्ट्री, बी.फार्मा या एम.फार्मा सहित 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जूनियर मैन्युफैक्चरिंग असिस्टेंट के 16 पद के लिए आईटीआई इलेक्ट्रिकल, फिटर और सीनियर ऑफिसर पद के लिए एमएससी, बी.फार्मा के साथ 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
इसी प्रकार, हिमाचल पॉलीयोलेफिन्स लिमिटेड में ऑपरेटर के 14 पद भरे जाने हैं, जिसमें 4 पद आईटीआई व 5 पद लैब असिस्टेंट के हैं जिनके लिए योग्यता बीएससी केमिस्ट्री होनी चाहिए जबकि लैब हेल्पर के 5 पदों के लिए अभ्यर्थी साइंस से 12वीं पास होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, शिवोम कॉटस्पिन लिमिटेड कालाअम्ब में हेल्पर के 100 पद, जीएमटी फार्मा इंटरनेशनल में हेल्पर के 70 पद व विशाल इंजीनियरिंग कंपनी यूनिट-2 में भी हेल्पर के 25 पद भरे जाने हैं। हेल्पर के पदों के लिए योग्यता 8वीं, 10वीं व 12वीं होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए न्यूनतम वेतन 9000 रुपए और अधिकतम वेतन अनुभव के आधार पर तय किया जाएगा।
अक्षय शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर 15 फरवरी को सुबह 10 बजे आईटीआई नाहन पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!