Punjab
बिक्रमजीत मजीठिया सहित पंजाब के 9 पूर्व और मौजूदा MP /MLA के खिलाफ दर्ज 7 मामलों की चल रही है जांच
पंजाब के 9 पूर्व और मौजूदा MP /MLA के खिलाफ दर्ज 7 एफ.आई.आर. की इस समय जांच चल रही है, जिसमे बिक्रमजीत सिंह मजीठिया जिनके खिलाफ मोहाली में 20 दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एफ.आई.आर. भी शामिल है।
पंजाब सरकार ने यह जानकारी आज हाईकोर्ट को दे दी है। ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन के अनुसार वह सात केस जिसमे जांच जारी है, उनमे एक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के अलावा जो अन्य छह एफआईआर जिनमे अभी जांच जारी है उनमे, एक्स MLA अनिल जोशी के खिलाफ 2, एक्स MLA मलकीत सिंह के खिलाफ एक, एक केस जिसमे MLA पवन कुमार टीनू, MLA गुरप्रताप सिंह वडाला, MLA बलदेव सिंह खेहरा और एक्स MLA अजित सिंह कोहाड़ आरोपी हैं, एक केस जिसमे MLA सिमरजीत बैंस और बलविंदर सिंह आरोपी हैं और एक केस जिसमे एक्स MLA विरसा सिंह वल्टोहा आरोपी हैं, इन केसों की जांच अभी जारी है।