14 साल के बच्चे की हाईकोर्ट से फरियाद, मैं नास्तिक हूँ, मुझे बिना अपना धर्म बताए दिया जाए ओबीसी सर्टिफिकेट
14 साल के बच्चे की हाईकोर्ट से फरियाद, मैं नास्तिक हूँ, मुझे बिना अपना धर्म बताए दिया जाए ओबीसी सर्टिफिकेट
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक बेहद ही अजीब मांग को लेकर एक 14 साल के बच्चे ने याचिका दाखिल की है। इस बच्चे ने हाईकोर्ट से मांग की है कि वह नास्तिक है और किसी धर्म को नहीं मानता और ओबीसी भी है, इसलिए उसे बिना अपना धर्म बताए ओबीसी का सर्टिफिकेट जारी किया जाए, जिसे जारी किए जाने से लगातार इंकार किया जा रहा है।
मोहाली के तेजस दाओं ने अपने वकील एचपीएस ईशर के जरिए यह याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की है, जिस पर हाईकोर्ट कुछ दिनों में सुनवाई करेगा। दाखिल याचिका में बच्चे ने बताया है कि उसने ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसकी एप्लिकेशन यह कहते हुए रिजेक्ट कर दी गई कि उसकी एप्लिकेशन में उसने अपने धर्म की जानकारी नहीं दी है और एप्लिकेशन में धर्म के कॉलम में धर्म की जानकारी दिए बिना सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा सकता है।
बच्चे के परिवार ने इस पर जवाब दिया कि वह किसी धर्म को नहीं मानते हैं, सिर्फ इंसानियत को ही धर्म मानते हैं और देश का संविधान उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता देता है। इसलिए एप्लिकेशन में बिना धर्म बताए उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया जाए। इसके बावजूद उन्हें सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जाने पर बच्चे ने हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल कर दी, इस याचिका पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है।