
मोहाली।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक AI Deep Fake वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला अब अदालत तक पहुंच गया है। इस वीडियो को कथित तौर पर Right Wing Trolls द्वारा शेयर किया जा रहा था।अदालत ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए Meta Platforms Inc. (Facebook) और Google को आदेश जारी किए हैं कि वे इस फेक वीडियो को तुरंत हटाएं और इसके सभी कॉपी, मिरर या डेरिवेटिव वर्ज़न को ब्लॉक करें। साथ ही, अदालत ने Google को निर्देश दिए हैं कि इस आपत्तिजनक कंटेंट को de-index और de-reference किया जाए, ताकि यह किसी भी सर्च परिणाम में दिखाई न दे।कोर्ट ने कहा कि यदि इन प्लेटफॉर्म्स ने आदेशों का पालन नहीं किया, तो वे IT Act की धारा 79(3)(b) और Rule 3 व 7 (IT Rules 2021) के तहत अपनी कानूनी छूट खो देंगे और उन पर कार्रवाई की जा सकती है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि मामला संबंधित साइबर क्राइम विभाग के पास भेजा जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
#PunjabNews #BhagwantMann #FakeVideo #AIDeepFake #CourtOrder #MohaliCourt #CyberCrime #UpdatePunjab #FactCheck