
बीबीएमबी की मीटिंग तय करने से पहले रेगुलेशन 1976 की धारा 7 के तहत सात दिन का नोटिस जरूरी होता है - पंजाब सरकार
बीबीएमबी मीटिंग पूरी तरह असंवैधानिक और गैरकानूनी – पंजाब सरकार
बीबीएमबी की मीटिंग तय करने से पहले रेगुलेशन 1976 की धारा 7 के तहत सात दिन का नोटिस जरूरी होता है – पंजाब सरकार
BBMB जबतक उचित प्रक्रिया नहीं अपनाएगा हम मीटिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे – पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने मीटिंग से पहले बीबीएमबी को पत्र भेजकर यह मांग की है कि इस मीटिंग को स्थगित किया जाए।
यह बैठक गैरकानूनी तरीके से बुलाईं गई है।