
The primary reason behind this rising debt is the
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अकाली की सरकार ने पंजाब को नशे में धकेला, नशे के व्यापार को फलने फूलने दिया
हमने *युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम* छेड़ी
युद्ध नशे दे विरुद्ध में पंजाब के लोग दे रहे मान सरकार का साथ
पहले, अकाली दल और कांग्रेस ने पंजाब की जवानी को नशे की दलदल में डुबोया, अब मान सरकार नशा तस्करों का खात्मा करके “वसदा पंजाब” बना रही है
नशा पंजाब की तरक्की के लिए सबसे बड़ा खतरा
1 मार्च 2025 से “युद्ध नशे दे विरुद्ध” अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य जड़ों से नशे को मिटाना
कुछ ही दिनों में 2,136 FIR दर्ज की गईं और 3,816 ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुए
सीमा पार ड्रग तस्करी रोकने के लिए ₹110 करोड़ का बजट, जिसमें 5,000 होम गार्ड BSF के साथ तैनात होंगे और एडवांस एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे
पंजाब में पहली बार “ड्रग जनगणना” की जाएगी, जिसके लिए ₹150 करोड़ का बजट आवंटित
Dial 112’ सेवा को मजबूत करने के लिए 758 चार-पहिया और 916 दो-पहिया वाहन खरीदे जाएंगे, जिससे रिस्पांस टाइम 8 मिनट तक कम होगा
मोहाली में नया Dial 112 हेडक्वार्टर के लिए 53 करोड़ आवंटित किए गए
इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल के लिए 125 करोड आवंटित