
मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह गिरफ़्तार – नकली शराब सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड निकला म्यूंसिपल कमिश्नर अमृतसर को जारी किया शोकॉज़ नोटिस
मजीठा में नकली शराब रैकेट पर पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन!*
– मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह गिरफ़्तार – नकली शराब सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड निकला
– एसएसपी अमृतसर रूरल की पुष्टि:
FIR नंबर 42 दिनांक 13/5/25, धारा 105 BNS व 61A एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
– गिरफ़्तार आरोपी:
•कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई)
•साहिब सिंह उर्फ सराय, निवासी मारड़ी कलां
•गुर्जंत सिंह, निवासी
•निंदर कौर पत्नी जीता, निवासी थीरेंवाल
– पूरे नकली शराब नेटवर्क की जांच जारी –
– पंजाब सरकार ने सख्ती के संकेत दिए
– ‘आप सरकार’ का सख्त संदेश – शराब माफिया बख्शे नहीं जाएंगे!