
अंब : संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानून संघ उपमंडल अंब की इकाई ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी की अगुवाई में विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भेजा। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि यह अधिसूचना न पटवारी एवं कानूनगो के हित में है, और न ही आम जनता के हित में है। वर्तमान में जो पटवारी एवं कानूनगो कार्यरत हैं उनके सेवा नियमों में इस प्रकार का कोई भी प्रावधान नहीं था। कर्मचारियों को पुरानी सेवा नियमों और शर्तों के अधीन ही रखा जाए। कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार होने के नाते इस अधिसूचना को वापस लिया जाए। ज्ञापन में पटवारी एवं कानूनगो की मांगों पर जो सिफारिशें बलवान कमेटी द्वारा दी गई है उन्हें लागू करने की मांग उठाई गई है। विधायक ने महासंघ के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगे सीएम के समक्ष रखी जाएंगी।
इस मौके पर संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानून संघ उपमंडल अंब व गगरेट के अध्यक्ष अच्छर सिंह व अनिल ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, सचिव निशांत शर्मा, कानूनगो बशीर मुहम्मद, खुश कुलतार सिंह, बलवंत सिंह, वंदना देवी, निशा देवी, तनवी, कुसुम ठाकुर, शैली आदि सदस्य मौजूद रहे।