
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान — "भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है"
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय सेना के प्रति समर्थन जताते हुए कहा है कि “हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।”
उन्होंने अपने संदेश का समापन “जय हिंद, जय भारत” के उद्घोष के साथ किया।
इस बयान को देशभर में सेना के प्रति समर्थन और एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है।