
चंडीगढ़, 17 मई– हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अब गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बना रही है, जिससे गांवों में विकास की नई बयार देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायतों को 21 लाख रुपये तक के कार्य बिना कोटेशन के कराने का अधिकार देकर उन्हें स्वायत्तता की दिशा में और अधिक सशक्त किया है। इसके अलावा जिला परिषदों को सीधे फंड जारी कर विभिन्न विभागीय कार्यों के निष्पादन के अधिकार भी सौंप दिए गए हैं।
पंवार ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पंचायती दिवस (24 अप्रैल) को राज्य स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘राज्य ग्राम उत्थान समारोह’ के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया और विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 368 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार पंचायती राज संस्थाओं को इतनी सक्रिय भागीदारी दी जा रही है। यह सत्ता के विकेंद्रीकरण का वास्तविक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची फिरनियों को पक्का किया जा रहा है, स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं, योग केंद्र, व्यायामशालाएं, तालाबों का सौंदर्यीकरण, वॉकिंग ट्रैक और बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इन योजनाओं से ग्रामीण अधोसंरचना के साथ-साथ स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
पंवार ने बताया कि सरकार की यह पहल केवल निर्माण कार्य तक सीमित नहीं, बल्कि गांवों के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को मज़बूत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि पंचायतें अब केवल छोटी सरकार नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाकर ग्राम स्वराज की असली इकाइयां बनती जा रही हैं।