
उपराष्ट्रपति चुनाव कुल वोट-781
वोट हुए-767
13 एब्सेंट रहे!
(BJD,BRS, SAD और निर्दलीय )
उपराष्ट्रपति चुनाव-कुल 767 वोट डाले गए ।
NDA-452
INDIA-300 15 वोट रद्द
सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति, 452 वोट पाकर हासिल की भारी जीत
नई दिल्ली – उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की है।
कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जबकि 13 सांसद (BJD, BRS, SAD और निर्दलीय) अनुपस्थित रहे। मतदान में एनडीए को 452 वोट मिले, वहीं INDIA ब्लॉक को 300 वोट प्राप्त हुए। इस दौरान 15 वोट अमान्य घोषित किए गए।
स्पष्ट बहुमत से मिली जीत के साथ सीपी राधाकृष्णन अब देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे।