National

Maharashtra Lockdown: जानें क्या खुलेगा और क्या बंद;महाराष्ट्र में लॉकडाउन ….





Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में लगभग लॉकडाउन जैसी पाबंदियां; जानें क्या खुलेगा और क्या बंद

 

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र  सरकार ने रविवार कई सारे कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया. इन प्रतिबंधों में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड  लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा महाराष्ट्र सरकार का ये फैसला राज्य में अचानक से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हुए इजाफे के चलते लिया गया है। पिछले कुछ हफ्तों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है।वहीं, 222 और मरीजों की महमारी से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है।मुंबई शहर में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,206 नये मामले सामने आये हैं।


राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है, जोकि रात के 8 बजे से सुबह के 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की सप्लाई जारी रहेगी।


मॉल्स, मार्केट और जिम 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।इसके अलावा धार्मिक स्थल भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।यहां सिर्फ पुजारियों और स्टाफ को जाने की इजाजत होगी।


सभी सार्वजनिक स्थल मसलन कि पार्क, बीच और प्लेग्राउंड बंद रहेंगे।अगर दिन में इन जगहों पर ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है तो इन्हें पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!