यूजीसी व एआईसीटीई ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी; पाकिस्तान में की पढ़ाई तो भारत में नौकरी नहीं
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने भारतीय छात्रों को चेतावनी दी है कि अगर वे पाकिस्तान के किसी संस्थान में पढ़ाई करते है तो वह भारत ने नौकरी करने व् उच्च शिक्षा हासिल करने के योग नहीं होंगे । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने आदेश जारी भारतीय स्टूडेंट्स से कहा कि पाकिस्तान के किसी संस्थान से एजुकेशन ली तो देश में नौकरी या अन्य शिक्षा हासिल नहीं कर पाएंगे।
सभी संबंधितों को उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है, और कहा है की अगर कोई पाकिस्तान में उच्च शिक्षा हासिल करते है की तो वह पाकिस्तान की डिग्री कि आधार पर भारत में नौकरी और उच्च शिक्षा की पढ़ाई नहीं कर सकेगा । अगर किसी भारत के विदेशी नागरिक या उनके बच्चे पाकिस्तान में उच्च शिक्षा हासिल की है तो उनको भारतीय नागरिकता और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए M.H.A से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करने के बाद भारत में रोजगार ढूंढ सकेंगे । पता चला है कि कश्मीर के कई छात्र पाकिस्तान में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं। इस लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने यह कदम उठाया है ।