
चंबा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर देर शाम चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर वहां पर भर्ती मरीज का कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान हिम केयर से दवाएं न मिलने पर अपने जेवर गिरवी भी रखने वाली बुजुर्ग पेशेंट लम्बो देवी और उनके परिजनों से भी मिले। परिजनों ने बातचीत में बताया कि उन्हें पेट में कुछ समय थी। जिसके लिए उनका ऑपरेशन किया जाना था। जब उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाना था तो उसे समय उन्हें डॉक्टर द्वारा पर्ची दी गई जिसमें ढेर सारी दवाइयां लाने के लिए कहा गया। जिसका बिल बहुत ज्यादा था। उनके पास कोई विकल्प नहीं था इसलिए उन्हें अपना जेवर गिरवी रखना पड़ा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। एक तरफ सरकार कर रही है कि हम नहीं हिम केयर बंद नहीं किया है। दूसरी तरफ लोगों का इलाज के लिए अपने जेवर गिरवी रखना पड़ रहे हैं। इंजेक्शन के अभाव में लोगों की मौत हो रही है। या फिर एक पेशेंट का हल नहीं है चंबा मेडिकल कॉलेज में मैं दर्जनों पेशेंट से मिला किसी को भी हिम केयर इलाज नहीं मिल रहा है। सरकार को शर्म आनी चाहिए।