
श्याम बाबा कि ध्वजा को अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में फहराया |
सनातन का प्रचार जहां समूचे देश में जोरो पर हो रहा हैं जिसका प्रमाण हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुम्भ में पुरे विश्व को देखने को मिला जिसमे विश्व भर के लगभग 50 करोड़ हिन्दुओं ने पवित्र स्नान किया | सनातन के प्रचार व प्रसार के लिए विदेशों में बसे भारतीय अपने सनातन के प्रचार में जुटे हुए हैं | दिल्ली निवासी दम्पति अभिषेक व शालिनी ने अमेरिका के पेंसलवेनिया स्टेट में दिल्ली के कर्मपुरा निवासी श्याम भक्त भोला महाराज के आशीर्वाद से श्याम बाबा कि फागुन यात्रा का आयोजन किया जिसमे अपने वतन से दूर विदेशों में रह रहे भारतीयों ने वहां भी सनातन कि अलख जगाईं जिसे देख अमेरिका के लोग भी सनातन धर्म से प्रेरित हो कर सनातन धर्म की और झुकने शुरू हो गए हैं | इस अवसर पर अभिषेक शर्मा व शालिनी ने बताया कि कर्मपुरा दिल्ली 15 के श्याम बाबा के भक्त भोला महाराज की प्रेरणा से उन्होंने पेन्सिल्वेनिया में श्याम भक्तो की संस्था बनाई हैं जिसके माध्यम से यहाँ रह रहे सनातन प्रेमी श्याम बाबा की आराधना कर सनातन धर्म का विश्वभर में प्रचार कर हिन्दू धर्म के आध्यात्मिक दर्शन करवाने का प्रयास कर रहे हैं |