
ऊना, 5 अक्तूबर — ऊना जिले के दियाड़ा गांव का 20 वर्षीय युवक शिवांग राणा (पुत्र स्व. अजय कुमार) पंजाब के खरड़ में हुई गोलीकांड की घटना में मारा गया। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।मिली जानकारी के अनुसार, शिवांग ऊना कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और शनिवार को अपने चार दोस्तों के साथ खरड़ गया था। देर रात सभी ने साथ में खाना खाया, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने शिवांग पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलने पर पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों और गोली चलाने वाले युवक की पहचान में जुटी है।मृतक शिवांग राणा के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, जबकि मां आशा वर्कर हैं और छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को शव ऊना लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत प्रधान अर्जुन सिंह सहित कई ग्रामीण और परिजन खरड़ पहुंच गए। प्रधान ने बताया कि “हमें गांव के एक युवक के साथ हुई गोलीकांड की सूचना मिली, जिसके बाद हम तुरंत खरड़ पहुंचे।”इस घटना ने पूरे ऊना क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। युवक की अचानक हुई मौत से गांव में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।