
ऊना जिला के अंब थाना क्षेत्र के तहत गांव घुंघराला में आज सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी दिलवां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल (HP19C-3444) से व्यापार के सिलसिले में वसूणी की तरफ जा रहा था।

उसी समय सामने से सफेद रंग की स्कूटी (HP19D-8902) तेज रफ्तार व लापरवाही से आकर सही दिशा में जा रहे मोटरसाइकिल (HP19C-8430) से टकरा गई। टक्कर के कारण मोटरसाइकिल चालक मदन लाल निवासी वडोह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए CH अंब लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे में स्कूटी चालक केशव ठाकुर पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी वसूणी और उसके पीछे बैठा विशाल ठाकुर भी घायल हो गए, जिनका मेडिकल करवाकर उपचार जारी है। पुलिस ने स्कूटी चालक का ब्लड सैंपल भी ले लिया है।पुलिस ने शिकायत पर स्कूटी चालक केशव ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेजा दिया गया है। पुलिस हादसे की तफ्तीश कर रही है।