
CBI Probe Reveals Kirshan’s Close Ties With Top IPS, IAS Officers
✅

ऊना, 31 अगस्त।भारतीय मौसम विभाग शिमला द्वारा भारी वर्षा को लेकर 1 सितम्बर 2025 के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिला ऊना में पिछले 12 घंटों के दौरान कई सड़कें जलभराव और भूस्खलन से अवरुद्ध हो गई हैं। इस परिस्थिति में बच्चों और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।जिला दंडाधिकारी ऊना एवं डी.डी.एम.ए. अध्यक्ष जतिन लाल (IAS) ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला ऊना में सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र 1 सितम्बर 2025 (सोमवार) को बंद रहेंगे। हालांकि आवासीय संस्थानों को इन आदेशों से बाहर रखा गया है।आदेश के अनुसार, शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारी संस्थानों में उपस्थित रहेंगे और अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
🚨 जिला ऊना में भारी बारिश का कहर, 1 सितम्बर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद
ऊना जिले में भारी बारिश के चलते पहली सितम्बर को शिक्षकों-स्टाफ को भी विद्यालय आने से छूट, ऑनलाइन माध्यम से संचालित होंगी कक्षाएंऊना, 1 सितम्बर. जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 1 सितम्बर को शिक्षकों और स्टाफ को विद्यालयों, संस्थानों में उपस्थिति से छूट दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करेंगे ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।गौरतलब है कि 1 सितम्बर को जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के लिए पहले ही बंद रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसमें स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं।उपायुक्त ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग, शिमला द्वारा ऊना जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ का आवागमन असुरक्षित हो सकता है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि ऐसी आपदा जैसी परिस्थितियों में वे अपने घरों में सुरक्षित और सतर्क रहें तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही सूचनाओं का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 1077 पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
🚨Hashtags:#UnaNews #HeavyRain #SchoolClosed #CollegeClosed #UnaDistrict #HimachalPradesh #RainAlert #DDMA #EducationUpdate