कोरोना को लेकर प्रशासन की मदद को जिला सीएमओ से मिले संजय पराशर
कोरोना को लेकर प्रशासन की मदद को जिला सीएमओ से मिले संजय पराशर
-सीएमओ कांगड़ा को दिए दो सौ पल्स ऑक्सीमीटर
डाडासीबा/अंब-(प्रशांत शर्मा):
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच समाजसेवी, नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वीआर मेरीटाइम सर्विसेस के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर सेामवार को सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता से मिले। गुप्ता ने कोरेाना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
सीएमओ कार्यालय में पराशर ने दो सौ ऑक्सीमीटर भेंट किए। सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता से कोरोना के बाद उपजे हालातों पर उन्हेांने विस्तार से चर्चा की। गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज होने से स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया है, लेकिन अगले दिनाें में मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो दवाईयों, पीपीई किट और मेडीकल से जुड़े उपकरणाें की निश्चित तौर पर जरूरत होगी। इस पर पराशर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उन्हें जेा जिम्मेवारी औॅर दवाईयों की सूची सौंपेगा, बिना किसी देरी के उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। गुप्ता ने कोविड-19 महामारी में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग देने पर पराशर का आभार जताते हुए कहा कि समाज में ऐसे व्यक्ति सामने आएंगे तो कोरोना की जंग पर विजय हासिल की जा सकेगी। वहींख् संजय पराशर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। ऐसे में वह प्रशासन की मदद को आगे आए हैं और वह उनकी वाॅलिंटियर्स की टीम कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए चौबीस घंटे उपलबध रहेगी। वहीं, जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने भी कैप्टन संजय पराशर ने कोविड-19 द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। प्रजापित ने पराशर द्वारा किए ला रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोराना की इस लड़ाई में पराशर अमूल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पराशर द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर देने पर पर कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी।