Himachal Pradesh
9 से 15 अगस्त तक जिला ऊना में मनाया जाएगा स्वच्छता सप्ताह: एडीसी
ऊना, 6 अगस्त: आजादी के 75वें वर्ष चलो मनाएं स्वच्छता पर्व के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त 2021 स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन के लिए आज डीआरडीए सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा ने की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को स्वच्छ प्रहारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिला मुख्यालय से विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता रथ भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अगस्त को स्वास्थ्य स्वच्छता और सामान्य स्वच्छता दिवस के तहत घास, झाड़ियों और प्लास्टिक कचरे की सफाई आदि का कार्य किया जाएगा, 11 अगस्त को स्वच्छ एवं पवित्र वातावरण के अंतर्गत नालों और जल-जमाव वाले क्षेत्रों की सफाई, 12 अगस्त को स्वच्छ पानी स्वच्छ समाज दिवस के तहत जल भंडारण टैंकों और अन्य सभी जल स्रोतों की सफाई, 13 अगस्त को सार्वजनिक स्थानों की सफाई, 14 अगस्त को संकल्प से श्रमदान दिवस के तहत कॉमन सर्विस सेंटर तथा स्कूल परिसर व कार्यालयों की सफाई तथा 15 अगस्त को व्यक्तिगत स्वच्छता वैश्विक स्वच्छता दिवस के रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन ऊना जिला के पांचों विकास खण्डों में विभिन्न गतिविधयां आयोजित की जायंेगी। इन गतिविधियों में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा युवक मण्डलों एवं महिला मण्डलों का सहयोग भी लिया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, बीडीओ ऊना, हरोली व गगरेट, हिमोत्कर्ष से कर्ण लाल व अद्वैता फाऊंडेशन से मोनिका सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।