राष्ट्रीय सेवक संघ ने पालकवाह समर्पित कोविड केअर सेंटर
राष्ट्रीय सेवक संघ ने पालकवाह समर्पित कोविड केअर सेंटर को भेंट किए 50 ऑक्सीमीटर
ऊना-
आज राष्ट्रीय सेवक संघ के पदाधिकािरियों के साथ स्वयंसेवक व समाजसेवी, नैशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वीआर मेरीटाइम सर्विसेस के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर पालकवाह समर्पित कोविड केअर सेंटर में डॉक्टर संजीव, तहसीलदार विपन ठाकुर एवं रजिंदर शर्मा से मुलाकात की और कोरोना की दूसरी लहर के बाद उपजे हालातों पर चर्चा की तथा कोविड केअर सेंटर में बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए और ऑक्सीमीटर की जरूरत को देखते हुए राष्ट्रीय सेवक संघ ने 50 ऑक्सीमीटर तहसीलदार हरोली विपिन ठाकुर, डॉ० संजीव धीमान को पालकवाह कोविड केअर सेंटर के लिए दिए। डॉक्टर संजीव ने कोविड-19 के लिए पीपीई किट तथा इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की उनसे मांग की जिन्होंने से जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कोविड केयर सेंटर के लिए भविष्य में भी कोई भी जरूरत हो उसके लिए संघ हमेशा तत्पर है। जिसके लिए डॉ संजीव कुमार की पूरी टीम ने उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला ऊना से संघचालक डा. हेमराज शर्मा, जिला कार्यवाह शिवनाथ, मनोज कौशिक भी उपस्थित रहे।