Himachal Pradesh

हिमाचल : वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8403.70 करोड़ रुपये राजस्व एकत्र किया

वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8403.70 करोड़ रुपये राजस्व एकत्र किया

 

 

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के बावजूद विभाग द्वारा सभी शीर्षों के अन्तर्गत कुल 8403.70 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जोकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सभी शीर्षों में एकत्र कुल राजस्व 7044.24 करोड़ रुपये से 19.30 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना व उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व प्राप्तियों में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभागीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा विभागीय अधिकारियों को लैपटॉप और टैबलेट दिए गए, जिससे उन्हें ई-वे बिल सत्यापन, आईटीसी असन्तुलन, जीएसटी की वापसी (रिफंड) व अन्य जीएसटी से संबंधित ऑनलाइन कार्यों का समय पर निपटान करने में सहायता मिली।
प्रधान सचिव, राज्य कर एवं आबकारी सुभासीष पन्डा ने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी राजस्व प्राप्तियों में बढ़ोतरी के लिए बेहतर प्रयत्न करने को प्रोत्साहित किया।

Revenue collection of Rs. 8403.70 crore made by State Taxes and Excise department

 

 

A spokesperson of the State Taxes and Excise Department informed here today that the revenue collection in Financial Year 2021-22 by the department under all heads was Rs. 8403.70 crore despite Covid-19, which is 19.30 percent more than the revenue collection of Rs. 7044.24 crore in the Financial Year 2020-21.

The spokesperson said that the increase in revenue collection was possible due to constant efforts of the department and timely implementation of the directions of the state government by the officers. The officers of the department were facilitated with laptop and tablets by the government due to which the officers were able to timely complete the online works such as verification of e-way bills, ITC imbalance, refund of GST and other GST related works and were able to generate increase in revenue collection in 2021-22 despite Covid-19 pandemic.

-0-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!