क्षेत्र का एक समान विकास ही लक्ष्य :चैतन्य शर्मा
जिला पार्षद चैतन्य शर्मा ने नवाजे मेधावी
विवेक शर्मा
क्षेत्र का विकास की मेरा मुख्य उद्देश्य है । आज तक बहुत से नेता आए व मात्र आश्वासन देकर चले गए । परंतु वह धरातल पर क्षेत्र का एक समान विकास करवाने के लिए वचनवद्ध हैं –
चैतन्य शर्मा (जिला पार्षद भंजाल वार्ड)
गगरेट(ऊना) शिक्षा में शक्ति कार्यक्रम के तहत भंजाल वार्ड के हर गांव के होनहार और मेधावी छात्रों को जिला पार्षद चैतन्य शर्मा द्वारा छात्रवृत्ति से नवाजा जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत अभयपुर पंचायत से हुई थी। उसके बाद भंजाल जिला परिषद वार्ड के विभिन्न गांवों भद्रकाली, ब्रह्मपुर, गोन्दपुर बनेहड़ा अप्पर, रामनगर, कैलाश नगर, अप्पर भंजाल में छात्रवृत्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।
जिनमें छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई इसी कड़ी के तहत गोन्दपुर बनेहड़ा लोअर में शिक्षा में शक्ति कार्यक्रम में 80 छात्रों को छात्रवृत्ति से नवाजा गया। इनमें से शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा के रूप में श्वेता कुमारी को चुना गया। जिसको छात्रवृत्ति के साथ एक टेब दिया गया। जो पंचायतें शेष बच गई हैं। उन पंचायतों में भी छात्रवृत्ति के कार्यक्रम जल्द हो रहे है। इस कार्यक्रम में सभी के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड राकेश शर्मा, कर्ण कुमार, साहिल अत्री, राकेश कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले भी भंजाल वार्ड के युवा पार्षद क्षेत्र के लिए विकासात्मक कार्यो में जुटे हुए है । गावँ गावँ को रोशन करने के लिए सोलर लाइट्स लगवाने से लेकर भंजाल के तालाब के सोन्द्रर्यकरण का बीड़ा भी चैतन्य शर्मा के प्रयासों से पूरा होगा । वही युवाओं के लिए जिम से लेकर खेल के मैदान तैयार करवा युवाओं के लिए एक वरदान से कम नहीं है ।